वैर के छात्र ने नीट परीक्षा 2023 में प्रथम प्रयास में सफलता अर्जित
वैर, भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कस्वा वैर के निखिल सैनी ने नीट परीक्षा 2023 में प्रथम प्रयास में ही घर पर रहकर आंनलाइन तैयारी करके 616 अंक प्राप्त कर एआईआर 20351 सफलता अर्जित की है। सफलता का श्रेय अपनी कडी मेहनत एवं रा.उ. मा. वि. वैर के गुरूजनों को दिया है। निखिल सैनी के पिता धनेश कुमार सैनी जो कि पंचायत समिति वैर में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। एवं माता मिथलेश सैनी स्थानीय रा. उ. मा. वि. वैर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने कस्वा वैर ही नहीं वल्कि उपखंड का नाम रोशन किया है। गौरतलव है कि नीट परीक्षा 2022 में निखिल की बडी बहिन तनीषा सैनी ने सफलता प्राप्त करते हुए एमबीबीएस में अध्ययनरत है।