नेहरू युवा केंद्र द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान का किया गया आयोजन
नगर,भरतपुर
नगर कस्बे के गांव कुर कैन मे सुनील राणा के मार्गदर्शन मे नेहरू युवा केंद्र भरतपुर की स्वयंसेवक निरमा शर्मा के द्वारा गंदगी मुक्त अभियान के तहत सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता जागरूकता के स्लोगन लेखन लिख कर लोगों को जागरूक किया एवं लोगों को बताया गया कि गंदगी से बहुत सारी बीमारी फैलती हैं इसके लिए हम सबको शपथ लेना चाहिए हम आसपास गली मोहल्ले को हमेशा साफ रखें दूसरों को भी बताएंगे साफ-सफाई हमेशा रखें और कोविड-19 वायरस से बचने के लिए भी जागरूक किया गया साथ ही सार्वजनिक नलकूप पर पानी की निकासी की गई तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया एनवाईवी निर्मल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मंडल के सदस्यों के बीच सेवा भाव, निष्कम सेवा, स्वयंसेवीवाद और युवा मंडल के सदस्यों के बीच गंदगी मुक्त, गंदे मुक्त यानी स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए गतिविधियों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार है -
• युवाओं के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता।
• जल संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करना जैसे छोटे बांधों (बोरी बांधों) का निर्माण करना, तालाबों, जलाशयों जल निकायों, चैक डैम कारखरखाव और जल संवर्धन गतिविधियॉ पर ध्यान केन्द्रित करना।
• जलाशयों को विकसित करने और मनरेगा के लिए प्रधानमंत्री योजना के साथ जोड़ना।
• युवाओं में श्रम की गरिमा की भावना पैदा करना।
• मूल्यों और प्रथाओं को विकसित करना : स्वयंसेवा, स्वयं सहायता, हम की भावना के साथ मिलकर काम करना
• स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान (स्वच्छता कार्य योजना)
• स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने और स्वच्छता का माहौल बनाने के लिए।
• लोगों को स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए।
• सेवा भाव, निष्कम सेवा के साथ श्रमदान (स्वैच्छिक श्रम) की भावना पैदा करने के लिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रवीण शर्मा पुनीत शर्मा सोमनाथ शर्मा गीता देवी आदि ने पूर्ण सहयोग दीया
- लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट