अलवर शहर में बालक के अपहरण की सूचना से फैली सनसनी, फिरौती के रूप में मांगे 40 लाख रुपए
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में अपहरण हुए युवक को डीएसटी टीम ने किया दस्तयाब, आरोपियों को भी धर दबोचा
अपहरण हुए युवक ने खुद के ही मोबाइल से घर वालों को दी फिरौती की सूचना
अलवर (राजस्थान/ दीक्षित कुमार) अलवर शहर के अरावली बिहार पुलिस थाना अंतर्गत काला कुआं से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला पूरी तरह संदिग्ध लग रहा है। जिस फोन से अपहृत युवक के पिता को फोन किया गया था। वह फोन भी इसी लड़के के नंबर से गया था। फिरौती में ₹40 लाख मांगने की बात आई है ।पुलिस ने इस युवक को करीब 3 घंटे में बरामद कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि काला कुआं निवासी अक्षत जैन का अपहरण हो गया है अक्षत जैन के पिता अतुल जैन हैं जो सेवानिवृत्त व्याख्याता हैं ।वह घर से अपने दोस्तों के पास जाने की कहकर निकला था। लेकिन दोस्तों के पास भी नहीं पहुंचा ।उसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल आया कि 40 लाख रुपए दे दीजिए तुम्हारा बेटे का अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद परिवार जन अरावली विहार थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। यह घटना दोपहर 2:30 बजे के आसपास की है। अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास की टीम ने नाकेबंदी कर अनेकों वाहनों को चेक किया और कॉल के आधार पर तकनीकी सहायता लेकर युवक को अलवर शहर के बाहर से बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि जिस वक्त इस युवक को बरामद किया गया उस वक्त इसके दो दोस्त और साथ थे। युवक पढ़ाई कर रहा है ।उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि इस लड़के का अपहरण हुआ है या लड़के ने ही खुद यह कहानी गढ़ी है। घर से रूठ कर जाने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि उनके परिजनों ने पुलिस को यह जानकारी नहीं दी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।