लक्ष्मणगढ़ में आवारा सांडों के आतंक से जनता परेशान, एक को किया घायल
जिम्मेदार बने बेखबर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) कस्बे में आवारा सांडों के आतंक से लोग परेशान है । काजी हाउस न होने की वजह से इन आवारा सांडों को पकड़कर बंद नहीं किया जाता है। ऐसे में यह दिनभर सड़कों पर घूमते हैं। और राहगीरों को घायल करते हैं। यह घटनाएं अकसर बच्चों एवं बुजुर्गों आम राहागीरों के सामने आती हैं लेकिन प्रशासन का ध्यान कोई भी इस ओर नहीं लिया जाता है।
कस्बे के पुराने बस स्टैंड सब्जी मंडी सहित कोई भी क्षेत्र कस्बे का ऐसा नहीं है, जहां पर सांड का आतंक नहीं है। सब्जी मंडी के आसपास के क्षेत्र में उनकी मालकियत होती है ।कहीं किसी पर यह सांड अकसर सड़क से गुजर रहे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। यह राहगीरों को सीगों से उठाकर फेंक देते हैं। कई बार तो लोगों को अपनी जान के लाले पड़ जाते हैं। ऐसे में राहगीर इन क्षेत्रों से गुजरते समय विशेष सतर्कता बरतते हैं। इनको पकड़ने में नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। इसी का परिणाम है कि मंगलवार शाम को सब्जी मंडी से होकर सामाजिक कार्यकर्ता सीनियर सिटीजन जितेंद्र कुमार शर्मा निकल रहे थे कि अचानक ही साड द्वारा हमला कर घायल कर दिये गये । इससे पूर्व मे भी रोज अनेक घटनाएं सुनने को मिलती है । नगर पालिका प्रशासन को अभिलंब इस समस्या पर गौर करना अनिवार्य है।