कैथवाडा: ऑपरेशन एण्टीवायरस क़े तहत बड़ी कार्यवाही: आठ साइबर ठग गिरफ़्तार, दो बाल अपचारियो को किया निरुद्ध
10 मोबाइल, 07 एटीएम कार्ड, 514100 रुपए तथा 15 बैक पासबुक व 5 चैकबुक तथा 01 लैपटॉप तथा एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व ठगी क़े रूपयों से खरीदे साधन तीन फार्म ट्रेक टैक्टर, एक स्कारपियो, दो बोलेरो वाहन, एक क्रेटा, तीन मोटरसाईकिल जब्त
पहाड़ी उपखण्ड क़े कैंथवाड़ा थाना पुलिस ने स्पेशल टीम क़े साथ दो गांव मे साइबर क्राइम पर कार्यवाही करते हुए आठ जनो को गिरफ़्तार किया तथा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। उनके कब्जे से 514100 रुपये नगदी, दस मोबाइल,07 एटीएम कार्ड तथा 15 बैक पासबुक व 5 चैकबुक तथा 01 लैपटॉप तथा एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व ठगी क़े रूपयों से खरीदे साधन तीन फार्म ट्रेक टैक्टर, एक स्कारपियो, दो बोलेरो वाहन, एक क्रेटा, तीन मोटरसाईकिल को जब्त किया। थानाधिकारी मदन लाल ने बताया कि कैथवाडा पर गत सीएलजी मिटीग व गोपनिय तौर पर मुखबिर खास से रेंज स्पैशल टीम भरतपुर व डीएसटी टीम जिला डीग को सूचना मिल रही थी कि कैथवाडा ईलाका मे गांव घोघोर से खेडा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बांध की पाल पर कुछ लोग साईबर ठगी क़े काम मे लगे रहते है जो काफी दिनो से इसी काम मे लगे हुये तथा अन्जान भोले भाले लोगो को होटल बुकिग क़े नाम पर तथा अन्य विभिन्न तरीको से धोखाधडी कर ठगी करते हे। उक्त इत्तला पर उच्च अधिकारीयो को अवगत कराते हुये उच्च अधिकारीयो क़े आदेशानुसार मुखबिर की सूचना पर पर जाप्ता पसौपा तिराया पहूॅचा जहॉ जिला रेंज स्पेशल टीम तथा डीएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखवीर की सूचना पर घोघोर से खेडा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बांध की पाल पर 4 व्यक्ति वावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे जिनको पकडा व नाम पता पुछा तो चारो ने अपना नाम जुबेर पुत्र शफीक तथा वाजिद पुत्र शफीक निवासी घोघोर व दो ने नाबालिक होना बताया जिनको चैक किया तो साईबर ठगों क़े कब्जे से 07 मोवाईल फोन मय फर्जी सिम कार्ड, 264100/-रू. एक लैपटॉप एचपी कम्पनी, 10 बैंक पासबुक, 03 चैकबुक तथा 1 कारतूस जिन्दा 12 बोर व ठगी के रूपयों से खरीदे गए व मौक़े पर मिले वाहन 02 फार्मट्रेक ट्रेक्टर तथा 01 स्कार्पियों गाडी मिले जिसक़े समबन्ध मे पूछताछ की गई तो बताया कि हम सभी मिलकर सयुक्त रूप से मिलकर साईबर ठगी का काम करते है । इस काम मे फर्जी सिम व एटीएम का उपयोग करते है आदि पर आरोपियों को गिरफ़्तार किया तथा बाल अपचारियों को निरुद्ध किया तथा सामान और साधनों को जप्त किया। और दूसरी कार्यवाही गा झेझपुरी मे की जो झेझपुरी क़े जंगलो मे पानी की टंकी क़े पास कुछ लोग साईबर ठगी क़े काम मे लगे रहते है जो काफी दिनो से इसी काम मे लगे हुये तथा साइबर क्राइम करते हे। जिसपर कार्यवाही करते हुए 6 व्यक्ति वावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे जिनको पकड़ा तो अपना नाम आरिफ पुत्र कासू फिरोसद पुत्र हारून, शमीन पुत्र रहमत, मुकीम पुत्र रहमत, हारून पुत्र रहमत तथा वारिस पुत्र कासु निवासी झेझपुरी का होना बताया जिनको चैक किया गया तो साईबर ठगों क़े कब्जे से कुल 250000 रू0 नगदी,03 मोबाईल फोन मय फर्जी सिम कार्ड, 05 बैंक पासबुक, 02 चैकबुक तथा ठगी क़े रूपयों से खरीदे गये व मौक़े पर मिले वाहन 01 फार्मट्रेक ट्रेक्टर, 02 बोलेरो, 01 क्रेटा कार, 03 मोटरसाईकिल मिले जिन्हें जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।