यूनियन बजट 2022 पर रोलप्ले और विचार संगोष्ठी संपन्न

Feb 23, 2022 - 01:33
 0
यूनियन बजट 2022 पर रोलप्ले और विचार संगोष्ठी संपन्न

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा यूनियन बजट 2022 पर विद्यार्थियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट की गरिमामय उपस्थिति में विचार संगोष्ठी विधि विधान के साथ संपन्न किया गया! संगम विश्वविद्यालय कुलगीत सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का पौधा प्रदान कर के स्वागत किया गया, तत्पश्चात प्रबंन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने आगंतुक मेहमानों का विभाग और विश्वविद्यालय की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने यूनियन बजट की दशा, दिशा पर चर्चा करते हुए भविष्य की योजनाओं के लिए बजट को केंद्र में रखकर अपना उद्बोधन दिया। सी.आई. आर.सी की भीलवाड़ा शाखा के चेयरमैन सीए पीरेश कुमार जैन ने यूनियन बजट पर शोधात्मक उद्बोधन देते हुए बताया कि "2022 का बजट निश्चित रूप से एक उत्कृष्ट बजट है।"
संसदीय रूपरेखा को लेकर एक एकांकी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की जिसमें प्रधानमंत्री का अभिनय- हर्ष सोमानी ने किया ,गृहमंत्री  का अभिनय-कार्तिक डाड ने किया ,वित्त मंत्री  का अभिनय -वंशिता राठौर ने किया ,विधानसभा उद्घोषक  का अभिनय -अवनी बाहेती ने किया तथा लोकसभा सदस्य में विपक्ष का अभिनय- अनिल शर्मा ने किया, यातायात मंत्रालय का अभिनय -सारांश लोहिया ने किया , लोकसभा के अन्य सदस्य का अभिनय- संकेत जैन, हेतल स्वर्णकार, आध्या बिरला ने किया । इस एकांकी अभिनय के बाद में विश्वविद्यालय में आमंत्रित भीलवाड़ा सीए दिनेश सुथार, सीए निर्भीक गांधी, सीए सोनेश काबरा, सीए नवीन कोगटा, सीए रामेश्वरलाल बिरला, सीए सुमित कच्छारा आदि ने 2022 के यूनियन बजट पर गहन चर्चा की । विद्यार्थियों ने पीपीटी के माध्यम से बजट के मुख्य बिंदुओं पर तैयार की गई रूपरेखा को प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम का संयोजन सुरभि बिरला एवं डॉ. संदीप कुमार चौरसिया ने किया। इस संगोष्ठी का सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने सभी सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी।, इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड अनुराग शर्मा, डॉ.आसिफ परवेज ,डॉ.ज्योति दशोरा, डॉ.तनुजा सिंह, नेहा भंडारी,नेहा सभरवाल, अक्षतशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा आयुषी रामरख्यानी और अनुभव आर्य ने किया । कार्यक्रम की संचालिका सुरभि बिड़ला ने सभी का आभार प्रकट किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है