मेरा परिवार मै जिम्मेदार की पालना करते हुए तब-तक कोरोना की दवाई नही तब तक ढिलाई नही बरतने का लिया संकल्प
सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो ने संकल्प के साथ किया 200 मास्क एवं कपडे के थैलो का वितरण
भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा : स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा बढते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा गौ वंश की सुरक्षा के लिए कपडे के थैलो के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संकल्प के साथ मास्क का वितरण किया गया।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण मित्र मंडल द्वारा बाबा धाम के पास विवेकानंद नगर क्षैत्र मे स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर मे भजन संध्या का आयोजन किया गया जहाँ उपस्थित सैकड़ो लोगो को "मेरा परिवार मै जिम्मेदार" की पालना करने और जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही बरतने जैसी जानकारी देकर संकल्प के साथ मास्क एवं कपडे के थैलो का वितरण किया गया ।
संस्थान के सदस्य दिनेश सेन ने अपने वक्तव्य मे पर्यावरण एवं गौ संरक्षण के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपडे के थैलो का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उपस्थित 200 लोगो को कपडे के थैलो का वितरण किया गया साथ ही मास्क का वितरण कर निरंतर उपयोग करने का संकल्प दिलाते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई।
आयोजन मे टीम समन्वयक राजेन्द्र शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल , स्काउट गाईड हेमा माली , काली कुमावत सुमंगल सेवा संस्थान के गिरीश गाॅधी द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मे राधा कृष्ण मित्र मंडल के सभी सदस्यो जिनमे राकेश पालीवाल, वीरेन्द्र शर्मा , जितैन्द्र कुशवाहा, किरण सिंह कुशवाहा, राम लाल सुथार, शान्ति लाल सुथार , दिनेश राव , एवं प्रह्लाद शर्मा सहित अनेक सदस्यो द्वारा संस्था एवं जाॅन कमेटी सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया ।
- राजकुमार गोयल की रिपोर्ट