ग्रामपंचायत पांसल में नरेगा कार्य मे मजदूर सोशल डिस्टेंस की पालना के तहत कर रहे कार्य
भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल में नरेगा के तहत नाड़ी में नरेगा मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेंस के तहत कार्य किया जा रहा है मेट शंकरलाल गाडरी ने बताया कि सभी महिलाएं सरकारी निर्देश के अनुसार मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए नरेगा में कार्य कर रहे हैं और सभी समय पर पहुंच कर कार्य कर रही हैं और मजदूरों की मांग है कि इस नरेगा के कार्य को 100 दिन से बढ़ाकर ज्यादा किया जाए और समय दो 1:00 बजे तक का है उसको भी 11:00 बजे किया जाए ताकि इस भीषण गर्मी में कोई बीमार ना हो इस को ध्यान में रखते हुए सरकार को समय में बदलाव करना चाहिए और नरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए ताकि उनके परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से हो सके मेट शंकरलाल गाडरी बताया कि इस वैसिक महामारी कोरोना के चलते सभी बेरोजगार हो गए हैं इसलिए सरकार को 100 दिन की बजाय 200 दिन की मजदूरी दी जाए और नरेगा के समय को 6:00 से 11:00 तक किया जाए ताकि इस गर्मी से उनको राहत मिल सके
संवाददाता- राजकुमार गोयल की रिपोर्ट