एक तरफ कोरोना का कहर दूसरी तरफ ग्रामपंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां
पिछले 7 दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है । गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा होकर बह रहा है। लेकिन वार्ड वासियों द्वारा पंचायत को शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस है
भीलवडा।। ग्राम पंचायत बनेड़ा की लापरवाही से वार्डवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर, संक्रमण फेलने की बढ़ी आशंका प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जिले में ग्राम पंचायते स्वच्छता के कार्य कर अपनी पंचायत को स्वच्छ व सुदृढ बनाने में लगी है, वही ग्राम पंचायत बनेड़ा स्वच्छ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने मे कोई कसर नही छोड रही है ! कस्बे के वार्ड 14 15 में पिछले 7 दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।
गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा होकर बह रहा है। लेकिन वार्ड वासियों द्वारा पंचायत को शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस है। सैकड़ों लोग रोजाना इस रास्ते से गुजरते है, लेकिन इस गंदगी के कारण आवाजाही बन्द पडी है । इस प्रकार ग्राम पंचायत की लापरवाही से वार्डवासी नारकीय जीवन जीने को मजबुर है ।
संवाददाता- राजकुमार गोयल की विशेष रिपोर्ट