मोबाइल छीनने की घटना को लेकर पुलिस ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना

Feb 23, 2022 - 01:22
Feb 23, 2022 - 02:20
 0
मोबाइल छीनने की घटना को लेकर पुलिस ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम खेड़ामैदा निवासी छात्रा ममता पुत्री इंदर जोकि खेड़ली स्थित विद्या स्थली बीएससी B.ed कॉलेज में तृतीय वर्ष में अध्यनरत हैं। सोमवार की शाम को करीब साढ़े चार बजे वह कॉलेज से बस के द्वारा अपने गांव जाने के लिए कठूमर स्थित अहिंसा सर्किल पर उतरी और अहिंसा सर्किल से पैदल लक्ष्मणगढ़ रोड की तरफ जा रही थी। तहसील कार्यालय से अरावली चौराहे के मध्य में 
पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों में से पीछे बैठे युवक ने मोबाइल छीनकर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल को भगा ले गए। उस समय लड़की भय ग्रस्त हो गई। डर के कारण वह चिल्ला भी ना सकी जिसके चलते आसपास दुकानदार सहित किसी को भी घटना के बारे में जानकारी नहीं दे पाई और  चुपचाप अपने घर चली गई। घर पहुंच कर अपने परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। मंगलवार को परिजनों के साथ कठूमर थाना पहुंच करके थाना प्रभारी सुरेश कुमार को मोबाइल छीनने की घटना के बारे में अवगत कराया। तुरंत ही रघुवीर सिंह हैड कांस्टेबल पुलिस कर्मी राजेश आदि के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया और इस दौरान आसपास दुकानदारों के द्वारा घटना के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की गई। वही एक दुकानदार ने बताया कि शाम को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया था। पर यह मालूम नहीं था कि यह युवक कोई घटना कर भागे हैं।  अगर छात्रा शोर मचा देती तो संभव है युवकों को पकड़ा जा सकता था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान