चोरों ने तखतगढ़ कुंडेश्वर महादेव मंदिर में दिया वारदात को अंजाम:चोर चोरी करते हुए मंदिर के सीसीटीवी कैमरे हुएं क़ैद
तखतगढ़ कुंडेश्वर महादेव मंदिर में चौथी बार चोरों ने दिया वारदात को अंजाम- पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान नहीं रूक रहीं हैं चोरियों की वारदातें । चोर चोरी करते हुए मंदिर के सीसीटीवी कैमरे हुएं क़ैद
तखतगढ़,पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ कस्बे के प्रसिद्ध आस्था केंद्र कुंदेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात्रि को मुंह बांधे दो आरोपियों ने दानपात्रों को तोड़ कर हजारों रुपए चुरा कर ले गए। मंगलवार सुबह दानपात्रों के टूटने की सूचना पर थाना प्रभारी कैलाशदान बारहठ सहित जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। कैमरे में मुंह बांधे दो आरोपियों द्वारा दानपात्र को तोड़कर प्लास्टिक के कट्टे में राशि एकत्रित कर ले उड़े।
मंदिर में चोरी की यह चौथीं घटना है। इस घटना को लेकर नगरवासियों व श्रद्धालुओं ने आक्रोशित हैं। पुलिस बारिकी से क्लू एकत्रित कर रही है। पुलिस द्वारा देखे गए सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी 1:14 पर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। 1:15 पर दांत तोड़ कर वापस रवाना हो गए। 1:30 पर वापस दानपात्रों की राशि प्लास्टिक के कट्टे में डालकर 1:30 पर रवाना होने के फुटेज कैद हुए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुंदेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेदमल रावल, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा , रामसिंह काम्बा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंदिर पहुंचे। मंदिर के दानपात्र अप्रेल महीने में खोले गए थे।इसके बाद आज दिन तक की राशि एकत्रित थी। सावन के पांचवे सोमवार की राशि एकत्रित थी।