भीलवाड़ा में कोविड 19 अवेयरनेस सेवा कार्य में अग्रणी सेवा पथ के राहीयो का किया सम्मान
कोविड- 19 अवेयरनेस सेवा कार्य में अग्रणी इन स्काउट सेवा पथ राहीयों का आज स्थानीय संघ कार्यालय पर मेडिकल मास्क प्रदान कर सम्मान किया गया तथा अपनी पूर्ण सुरक्षा रखते हुए कोरोना बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन का प्रचार प्रसार करने के निर्देश प्रदान किए।
भीलवाडा
भीलवाड़ा 12 मई राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के अंतर्गत रोवर ,रेंजर ,स्काउट, गाइड द्वारा स्वेच्छा से विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी के अनुसार स्थानीय संघ स्तर पर स्काउट सेवा पथ के राही सेवा ग्रुप बनाकर खाद्य सामग्री वितरण, भोजन के पैकेट वितरण सेवा, मूक प्राणियों पशु पक्षियों के परिंडे व चुग्गा-पात्र बांधना व कोविड-19 में सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता के लिए अवेयरनेश सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के कोविड- 19 अवेयरनेस सेवा कार्य में अग्रणी इन स्काउट सेवा पथ राहीयों का आज स्थानीय संघ कार्यालय पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट कमलेश कुमार शर्मा व सचिव प्रेम शंकर जोशी द्वारा मेडिकल मास्क प्रदान कर सम्मान किया गया तथा अपनी पूर्ण सुरक्षा रखते हुए कोरोना बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन का प्रचार प्रसार करने के निर्देश प्रदान किए।
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट