चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की हुई समीक्षा बैठक: सीएमएचओ चावला ने दिए निर्देश
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए आज ब्लॉक के सेक्टर काछोला, महुआ, मानपुरा, धामनियां, झंझौला, जलिंदरी, के समस्त चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम, सीएचओ, ऑपरेटर की प्रथम ब्लॉक स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला, RCHO डॉ भागीरथ मीणा, DY CMHO डॉ मुकेश तिवारी, Add. CMHO डॉ मनीष सक्सेना ने बैठक में भाग लिया। बैठक में आरसीएच सूचकांक एएनसी पंजीकरण, 12 वीक ANC, 4 ANC Checkup, टीकाकरण को बढ़ाने मिसिंग डिलीवरी को कम करने हेतु निर्देशित किया, मलेरिया स्लाइड बनाने, CHC PHC OPD का 10 प्रतिशत ब्लड स्लाइड बनाने, परिवार कल्याण कार्यक्रम में अंतरा, ppiucd, iud इंसर्शन को बढ़ाने के निर्देश दिए।
बीसीएमओ डॉ अशोक कुमार जाट द्वारा mndy, mnjy राजश्री योजना, चिरंजीवी बीमा योजना पर समीक्षा की। सीएमएचओ द्वारा दिनांक 23 सितंबर से भारत सरकार द्वारा लगाए जा रहे आयुष्मान हेल्थ मेला के तहत सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सीएचओ को मेले में एनसीडी आभा आईडी बनाने और हेल्थ स्क्रीनिंग कर पोर्टल पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आरसीएच रजिस्टर पूर्ण करने, निर्धारित गणवेश में रह कर स्वास्थ्य सेवाए देने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी रामजस मीना ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी ने की।