भीलवाड़ा में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जिला कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन सोपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
भीलवाड़ा
भीलवाडा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार प्रदेष कांग्रेस के आदेषानुसार जिला कंाग्रेस कमेटी भीलवाडा द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा आये दिन डीजल-पेट्रोल में वृद्धि कर आमजन की कमर तोड रही हैं। इसके विरोध मे महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाडा के अध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा के नेतृत्व मे जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ और वरिष्ठ कांग्रेसजनो एवं कार्यकर्ताओ ने शीघ्र ही डीजल-पेट्रोल की दर कम करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिला संगठन महासचिव महेष सोनी ने बताया कि जहां देष काॅरोना महामारी लाॅकडाउन के गम्भीर संकट के समय से गुजर रहा हैं। वहीं केन्द्र सरकार तीन माह से पेट्रोल व डीजल पर अनुचित उत्पाद शुल्क बढा डीजल-पेट्रोल महंगा कर देष की आमजन का जीना दुर्भर कर रही हैं। दिनांक 05 मार्च 2020 को पेट्रोल-डीजल के मूल्य में 3 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की, दिनांक 05 मई 2020 को मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 13 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल में लगने वाले उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की, दिनांक 07 जून 2020 से लेकर दिनांक 24 जून 2020 तक निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनो तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढाये, जिससे डीजल का मूल्य 10.48 रुपये प्रति लीटर एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 रुपये प्रति लीटर बढ गया। केवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क मे बार-बार वृद्धि करके केन्द्र की मोदी सरकार ने 18,00,000 करोड रुपये कमा लिये और देष के आमजन की कमर तोड कर रख दी। जिला कांग्रेस कार्यालय भीलवाडा से कांग्रेसजन जिलाध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा के नेतृत्व में हाथ में झंडे ले केन्द्र सरकार के विरोध मे नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्री कार्यालय पंहुचे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सभी पदाधिकारियों ने अपने मुंह पर मास्क लगाकर कोविड-19 के नियमो का पालन किया ज्ञापन देने में पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा विवेक धाकड मनीष मेवाडा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेष शर्मा भंवर लाल गर्ग अब्दुल सलाम मंसूरीमधू जाजू लादूराम सैनब्लाॅक अध्यक्ष शंकर लाल जाट रामकुंवार मीणा मंजू पोखरना हेमेन्द्र शर्मा गोपाल बांगडदिलीप गुर्जरशंकर लाल जाटश्याम पुरोहित राजैन्द्र जैनकैलाष सैन हेम सुल्तानिया षिव कुमार त्रिपाठीरितेष गुर्जर रषीद आसाम रेखा हिरणमोहम्मद सलीम धर्मेन्द्र पारीक ईष्वर खोईवालअविचल व्यासहेमराज आचार्यभारत सुवालकाशंकर शर्मा जी पी खटीकउस्मान पठानगुडवीन मसीह पंकज पंचैलीप्रकाष शर्मा नरेन्द्र सिंह गुढाजितेन्द्र दरियानीमेवाराम खोईवालरामेष्वर सौलंकीआषीष सैनीमोहम्मद हारुन रंगरेजहमीद रंगरेजनिसार सिलावट नाथू लाल डिडवानिया अर्चना दूबे राजैन्द्र शर्मा मुकेष शास्त्री प्रवीण कुमार आचार्यअरुण कुमार सारस्वतभंवर जाटरामलाल गाडरीयोगेष सोनी ओमप्रकाष तेली संदीप त्रिपाठीप्रीतम सुवालका अनिल राठी राजकुमार खुराणा सुरेष दायमामनीष पारीक हिमांषुल माथुर खेमराज पन्नवासुरेष बम्ब दीपक व्यास षिवराज सुराणा शंकर कुमावतरुस्तम अली मंसूरी फारुख मंसूरीआमीन पठान निसार सिलावट सुर्यप्रकाष सरगरा पुष्पा मेहता, दीपमाला लोटउषा कसाराआरीफ मोहम्मद शेख राजकुमार प्रजापत भावेष पुरोहित नवीन शर्मा भरत आचार्य कमल प्रजापतकुन्दन शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट