हत्या के आरोपी प्रेमी की कराई कोरोना जांच,जेल वार्ड में कराया भर्ती
बयाना भरतपुर
बयाना 02 जून। एक युवक के ब्लाइंड मर्डर के मामले में गिरफ्तार किए गए मृतक युवक की पत्नी के प्रेमी को मंगलवार को यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल लाकर उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराई गई। सैम्पलिंग के पश्चात हत्या के आरोपी इस प्रेमी को भरतपुर के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया है तथा उसका पुलिस रिमांड रिजर्व रखा गया है। जिसे कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर लिया जा सकेगा। पुलिस थाना गढीबाजना के थाना प्रभारी महावीरप्रसाद के अनुसार गिराफतार आरोपी युवक हरीशंकर शर्मा पुत्र दुलारेराम निवासी हार की सिंघरावली थाना बसई जगनेर, जिला आगरा यूपी है। जिसे गत रविवार को गिरफतार कर सोमवार को यहां के न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे कोरोना जांच के बाद आवश्यक कार्रवाही के निर्देश दिए थे। सोमवार को अस्पताल में दिनभर के इंतजार के बाद इस आरोपी की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग नही हो पाने पर मंगलवार को पुनः लाया गया था। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर ने बताया कि गत 10 मई को बयाना वृत के थाना गढीबाजना क्षेत्र के जैसोरा गांव के जंगलों में स्थित एक तालाब में एक कटे हुए पेड के हिस्से से बंधी अवस्था में एक युवक का सडा गला शव मिला था। जिसकी पहचान नही हो पाई थी। इस मामले की जांच के दौरान पाया गया कि यह शव धौलपुर जिले के नादनुपर निवासी गौतम ठाकुर पुत्र दीवानसिंह का है। जिसकी उसकी पत्नी संजयदेवी ने अपने प्रेमी हरीशंकर शर्मा से मिलकर षडयंत्र पूर्वक तरीके से हत्या कर शव को छुपाने केे लिए एक पेड के कटे हिस्से से बांधकर इस तालाब में फैंक दिया था और दोनों फरार हो गए थे। इस महिला के दो बच्चे भी हैै। जिन्हें छोडकर यह महिला अपने पति की हत्या के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
महिला को आज किया गिरफतारः-अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में इस महिला संजयदेवी को थाना गढीबाजना पुलिस ने आज बाडी क्षेत्र के जंगलों से गिरफतार कर पूछताछ शुरू की है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा व इसी दिन इसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग भी कराई जाएगी।
राजीव झालानी की रिपोर्ट