अब कस्बे में यूपी से पहुंचा कोरोना, बढाई सतर्कता, 105 पर पहुंचा आंकडा, 102 हुए रिकवर
बयाना भरतपुर
बयाना 02 जून। दो महीने पहले कोरोना हाॅटस्पाॅट बने बयाना को मेडीकल विभाग व प्रशासन एवं पुलिस तथा कोरोना वाॅरियर्स के अथक व सामूहिक प्रयासों से कोरोना मुक्त किए जाने के बाद अब फिर से यहां कोरोना के तीन मरीज पाए गए है। जिनमें से दो यूपी के आगरा जिले से यहां पहुंचे तथा एक महिला दिल्ली से लौटे कोरोना पाॅजिटिव पाए युवक की भाभी बताई है। इनमें एक बुजुर्ग महिला कस्बे की सुनारगली निवासी व दूसरी महिला गांव ठिकरिया निवासी तथा तीसरा बालक गांव लहचैरा निवासी किशोर बालक है तीनों के परिजनों को क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। अब उनके भी सैम्पल लिए जाऐंगे। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ़.भरत मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व सुनार गली में एक महिला के आगरा जिले के फतहपुर सीकरी से व गांव लहचैरा में एक किशोर बालक के आगरा जिले के किरावली कस्बे से लौटने की सूचना मिलने पर इन दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कर उनकी सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इस दिन यहां के 42 अन्य लोगों के भी सैम्पल लिए गए। जिनके सैम्पल जांच में नेगेटिव पाए गए है। किन्तु इस महिला व किशोर बालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने पर इनके अन्य परिजनोे को भी क्वारेंटाइन सेंटर भेजकर जांच के लिए उनके भी सैम्पल लिए गए है।इसी प्रकार करीब एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से लौटे यहां के गांव ठिकरिया निवासी एक जने के कोरेाना पाॅजिटिव पाए जाने पर इसके पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर उनकी जांच कराई गई।मंगलवार को इस परिवार की एक महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। पांच दिन पूर्व भी कस्बे की सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराई गई थी। इन सभी की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है। बडी संख्या में नेगेटिव रिपोर्टे आने से मेडीकल विभाग व प्रशासन एवं पुलिस सहित नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है।
105 में से 102 हुए रिकवरः- यहां के ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाइजर मानसिंह मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना उपखंड में अब तक कोरेाना पाॅजिटिव के 105 मामले पाए गए। जिनमें से अब तक 102 मामले रिकवर कर उन्हें स्वस्थ किया जा चुका है। स्वस्थ हुए लोगों पर भी मेडीकल टीम की ओर से बराबर निगरानी रखी जा रही है। ज्ञात रहे कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन और मेडीकल विभाग की ओर से अपनाए गए तरीको को गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघुशर्मा ने एक वीडियो कांफ्रंेस बैठक में बयाना माॅडल का नाम देते हुए विशेष सराहना की थी और अन्य जिलों को भी इसे समझने की जरूरत बताई थी।
राजीव झालानी की रिपोर्ट