लूपिन संस्था की तत्वाधान में 11 पशुपालकों को भैंस उपलब्ध कराई
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) लुपिन संस्था के तत्वाधान में संचालित आजीविका विकास कार्यक्रम का आयोजन उपखंड अधिकारी सुनीता यादव की मुख्य लुकिंग संस्था की ओर से अतिथि में किया गया जिसमें गरीब पशुपालकों को भैंस उपलब्ध कराई गई हैं एफपीओ के चेयरमैन गंगा सिंह यादव ने बताया है कि ब्लाक पहाड़ी में चयनित लाभार्थियों को आजीविका चलाने के लिए भैंस उपलब्ध कराई हैं जिनमें से 5 गांव के 11 पशुपालक गरीब किसानो को लूपिन संस्था के सहयोग से भैंस उपलब्ध कराई गई संस्था द्वारा प्रत्येक किसान को 70 हजार का चेक भेंट किया गया कुल 7 लाख 70 हजार के चैक 11 चयनित लाभार्थियों को उपखंड अधिकारी एवं मुख्य अतिथि सुनीता यादव ने चेक भेंट किए हैं पशु खरीदने की प्रक्रिया पहाड़ी क्षेत्र में कार्यरत *F.P.O मेवात मस्टर्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पहाड़ी* के क्रय समिति द्वारा लाभर्थियो को इच्छा अनुसार क्रय किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पशु पालक चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र पालीवाल, पंचायत समिति पहाड़ी के विकास अधिकारी देशवीर सिंह चौधरी लुपीन संस्था के जिला प्रबंधक श्री मुकुंद ओझा एवं आजीविका कार्यक्रम प्रबंधक सालों हेंब्रोम गंगा सिंह यादव दीपक उपमन एवं लुपिन के खंड समन्वयक श्श्याम सिंह चौधरी, मनफूल सैनी एवं राजू बघेल उपस्थित रहे।