नाबार्ड और मंजरी फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से भरतपुर संभाग में बनेगा तुलसी माला का हब: देश विदेश में मिलेगी पहचान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) आत्मनिर्भरता के बिना महिला सशक्तिकरण की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए महिला सशक्तिकरण के लिए उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए नाबार्ड की एम ई डी पी परियोजना के तहत मंजरी फाउंडेशन के द्वारा भरतपुर संभाग के तसीमो ग्राम पंचायत में 15 दिवसीय तुलसी माला निर्माण प्रशिक्षण दिया गया है | इस प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को बैंक से ऋण दिलवा कर व्यवसाय स्थापित किया जायेगा और बाजार से जोडा जायेगा जिससे महिलाओ को रोजगार मिलेगा | लुधपरा, आरी, विक्रमपुरा आदि गाँवो की 30 महिलाओं नें ये प्रशिक्षण लिया है | तुलसी माला की मांग बंगलादेश, रूस, अमेरिका, जापान, श्रीलंका, नेपाल आदि देशो में तेजी से बढ़ रही है |