राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल: श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक खिलाड़ी खेलेंगे कबड्डी, 4734 टीमों का होगा मुकाबला
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर गंगानगर जिले में उत्साहपूर्ण माहौल है। इसी वजह से गंगानगर जिले में 1 लाख 44 हजार 92 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया है। कबड्डी, खो-खो, शूटिंग वालीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल और हॉकी के मैचों में जिले के कुल 11 हजार 939 टीमें शामिल होंगी। सर्वाधिक टीमें कबड्डी खेल में शामिल होंगी, इसीलिए सर्वाधिक खिलाड़ी भी इसके जरिये राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल खेलेंगे जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि जिले में कबड्डी की 4 हजार 734 टीमें बनाई गई है। खो-खो की 3 हजार 124 टीमेें, टेनिस बॉल क्रिकेट की 2 हजार 45 और वालीबॉल में 1 हजार 117 टीमें बनाई गई हैं। हॉकी में 489 और शूटिंग वालीबॉल की 430 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कबड्डी की सर्वाधिक टीमें हैं, इसलिए इस खेल में सर्वाधिक 54 हजार 257 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके पश्चात खो-खो में 38 हजार 871, टेनिस बॉल क्रिकेट में 28 हजार 79, वालीबॉल में 10 हजार 407, हॉकी में 8 हजार 223 व शूटिंग वालीबॉल में 4 हजार 255 खिलाड़ी शामिल होंगे
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई और सीडीईओ श्री पन्ना लाल कड़ेला ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर गंगानगर खिलाड़ियों में बेहद उत्साह का माहौल है। इन खेलों की मदद से जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिल सकेंगे। इसीलिए जिले के सभी गांवों में ओलम्पिक को लेकर सकारात्मक माहौल है। ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों की शुरूआत 29 अगस्त 2022 से होगी