प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2022-23 के लिए एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पंचायत समिति सभागार में श्रीमान जिला कलेक्टर भरतपुर के आदेशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2022-23 के लिए एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राजस्व विभाग कृषि विभाग सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया प्रशिक्षण की अध्यक्षता एसडीएम मुनि देव यादव ने की।
यादव ने कहा कि फसल कटाई प्रयोग को उसके उद्देश्य की गंभीरता को देखते हुए प्रयोग को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। मानसिंह सोनी उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग ने प्रशिक्षण के प्रयोग को गुणवत्ता से करने हेतु विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। इनके अलावा मुनीम सिंह गुर्जर सहायक कृषि अधिकारी वैर ने प्रशिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इनके अतिरिक्त अन्वेषक दिनेश शुक्ला योगेंद्र चौधरी आई एल आर कलेक्ट्रेट भरतपुर सुनील चौधरी राजेश शर्मा ब्लॉक के समस्त कृषि पर्यवेक्षक तथा पटवारी गिरदावर आदि उपस्थित रहे