निदेशालय हैमोपैथिक चिकित्सा के निर्देशो के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैर में हैमोपैथिक चिकित्सा उपलब्ध
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) निदेशालय हैमोपैथिक चिकित्सा के निर्देशों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वैर में हैमोपैथिक चिकित्सा उपलब्ध की है वर्तमान में भुसावर में कार्यरत डॉ मुकेश चन्द्र गोयल हैमोपैथिक मरीजों को हैमोपैथिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु लगाया गया है। डॉ गोयल ने बताया कि वैर सीएचसी में दो दिन मंगलवार व गुरुवार का दिन हैमोपैथिक चिकित्सा के लिए निर्धारित किया गया है। डॉ गोयल ने बताया कि असाध्य बीमारी चर्मरोग इत्यादि रोगों का इलाज हैमोपैथिक चिकित्सा के द्वारा किया जाएगा। हैमोपैथी चिकित्सा के लिए कम्पाउंडर व अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था निदेशालय ने फिलहाल व्यवस्था नहीं की है। हैमोपैथिक चिकित्सा हेतु निदेशालय जयपुर के द्वारा दवाइयां सीएचसी केंद्र पर उपलब्ध हैं। अब लोगों को एक ही परिसर में एलोपैथी, आयुर्वेद, हैमोपैथी की चिकित्सा मिलेगी।