पीडब्ल्यूडी कार्यालय की कोटा स्टोन लगी हुई फर्श पर ही बिछा दी गई डिजिटल टाइल्स
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर - कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा में विकास के कार्यों को लेकर खूब सराहना की जा रही है चाहे वह सड़क हो चाहे बिजली पानी एवं अधिशाषी अधिकारी पी डब्लू डी कार्यालय का नवीन भवन एवं छात्रावास के नवीन भवन महाविद्यालयों के नवीन भवन आदि के विकास कार्यों को लेकर विधान सभा के लोगों के बीच मंत्री भजन लाल जाटव विकास कार्यों को लेकर काफी चर्चा में है । मंत्री भजन लाल जाटव पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर भी खूब मेहरबान हैं।
कस्बा वैर स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग सहायक अभियंता कार्यालय की फर्श में पहले से ही कोटा स्टोन की टायल्स बिछी हुई है । लेकिन मंत्री की मेहरबानी से पीडब्ल्यूडी अधिकारी पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कोटा स्टोन की फर्श पर ही डिजिटल टाइल्स बिछाकर कार्यालय को और भी सौंदर्य करण के कार्य करने में लगे हुए हैं। जबकि पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कोटा स्टोन की फर्श पूर्ण रूप से सही है। पहले लगी हुई कोटा स्टोन की टाइल्सों को बिना हटबाये ही उसी के ऊपर डिजिटल टाइल्स लगा दी गई है। अधिकारी सरकारी पैसों का दुरपयोग करने में लगे हुए हैं। जबकि इन रुपयों से अन्य कार्यों को कराया जा सकता है।