मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के नोडल अधिकारी ने किया डीग पूछरी सीएचसी और वहज पीएचसी का निरीक्षण

Oct 23, 2020 - 00:05
 0
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के नोडल अधिकारी ने किया डीग पूछरी सीएचसी और वहज पीएचसी का निरीक्षण

डीग भरतपुर

डीग -22 अक्टूबर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के नोडल अधिकारी डॉ मनोज ठाकरिया ने गुरुवार को आयुष् जिला प्रभारी डॉ मुकेश शर्मा के साथ डीग उप खंड में सी एच सी डीग और पूछरी एवं वहज पी एच सी का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जांच योजना से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी डॉ ठाकरिया  ने सीएचसी प्रभारी डॉक्टर नंदलाल मीणा और डॉक्टर वरुण पाराशर  से सीएससी  पर उपलब्ध जांच सुविधाएं स्टॉफ प्रतिदिन होने वाली जांचे, एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए  ओपीडी लेबर रूम स्टोर रूम , भर्ती वार्ड,एक्सरे,सोनोग्राफी विभागों, का सघन निरीक्षण किया तथा चिकित्सा प्रभारियों को लोगों की शत प्रतिशत जाचे सीएचसी और पीएचसी पर ही करवाने की सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक और स्टाफ के संबंध में जानकारी ली इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी डा नंदलाल ने बताया की सोनोलॉजिस्ट के अभाव में चिकित्सालय में सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है साथ ही डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं।

इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर भी मौजूद थे

डीग से पदम जैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow