पशुओं से भरा एक ट्रक व पत्थर से भरे दो ट्रक पकडे, मामला दर्ज
बयाना भरतपुर
बयाना,18 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि को गश्त के दौरान कार्रवाही कर पशुओं से ठूस ठूस कर भरे एक ट्रक व इमारती पत्थर से लदे दो ट्रक पकडकर दो जनों को भी गिरफ्तार करने के बाद ट्रक में निर्दयता पूर्वक भरे गए 44 पशुओं को भी मुक्त कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनूसार टाउन पुलिस चैकी प्रभारी सियाराम धाकड के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान यहां के हिण्डौन रोड पर की गई कार्रवाही के दौरान हिण्डौन की ओर से आए प्शुओं से ठूस ठूस कर निर्दयतापूर्वक भरे ट्रक को जब्त कर उसके चालक व परिचालक को विभिन्न धाराओं के तहत गिफतार किया है। जबकि ट्रक में भरी 38 भैंस व 6 पड्डे मुक्त कराए है। पकडे गए चालक परिचालकों ने बताया है कि यह प्शुधन उत्तर प्रदेश के बूचडखानों पर सप्लाई करने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हिण्डौन की ओर से आए इमारती पत्थर से लदे दो ट्रकों को भी पकडा गया। जिन्हें आज आवश्यक दस्तावेजों की जांच के उपरांत छोडा गया।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,