सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन 8 टीम सदस्यो ने नो मास्क नो टिकिट का आयोजन कर 250 मास्क नि:शुल्क बाटें
भीलवाड़ा
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे "नो मास्क नो एन्ट्री" अभियान के अन्तर्गत आज स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन 8 कमेटी सदस्यो द्वारा अभियान मे अपनी सहभागिता निभाते हुए "नो मास्क नो टिकिट" का आयोजन रखा गया ।
टीम एवं संस्थान सदस्य अमित काबरा ने बताया कि नवरात्रि स्थापना के तीसरे दिवस पर आयोजित इस अभियान मे टीम के सभी सदस्यो द्वारा अजमेर चौराहे से एकत्रित होकर यहाँ से गुजरने वाली सभी निजी एवं रोडवेज बसो के चालकों एवं परिचालको को स्वयं मास्क लगाने के साथ साथ बिना मास्क पहनकर आने वाले यात्रियों को ही बस मे प्रवेश नही देने का संकल्प दिलाकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई।
सभी सदस्यो द्वारा अजमेर चौराहे पर खडे केबिन संचालकों, थैला गाड़ियों, चाय की थडियो को ही सामग्री देने का आग्रह करने के साथ ही निजी बसो के संचालन हेतु निर्धारित ब्यावर बुकिंग एवं रोडवेज बस टिकट वितरण कैन्द्र के संचालकों को मास्क लगाकर आने वाले व्यक्तियों को ही टिकिट देकर नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई।
आयोजन के अंतर्गत अजमेर चौराहे पर खडे तीन पहिया ऑटो चालकों को मेरा परिवार मै जिम्मेदार की भावना अपनाते हुए बिना मास्क लगाए किसी भी सवारी को यात्रा नही करवाने का आग्रह करते हुए करते हुए नो मास्क नो एन्ट्री के 150 स्टीगर चिपकाए गए साथ ही सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क लगाकर आने वाले 250 से भी ज्यादा लोगो को मास्क का वितरण कर नियमित रूप से मास्क लगाने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
आयोजन मे व्याख्याता नवरत्न सिंगलिया , स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, सुमंगल सेवा संस्थान के दिनेश सेन, जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद मल्होत्रा, शंकर गौरण, नरेन्द्र लोट, एन सी सी छात्रा जानकी सेन एवं आरती शर्मा, स्काउट गाईड हेमा माली एवं काली कुमावत द्वारा सहयोग किया गया।
भीलवाडा से राजकुमार गोयल