तखतगढ़- नगरपालिका पर फर्जी पट्टा जारी करने का आरोप
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़: कस्बा के नगरपालिका द्वारा फर्जी तरीके से पट्टा जारी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सांकलाराम मानाराम जाति मेघवाल ने बताया की शहर के महावीर बस्ती में पुराना कब्सासुदा मकान बना हुआ है और उस मकान का पट्टा बनाने के लिए नगरपालिका में आवेदन प्रस्तुत किया हुआ था दिनांक 07/05/2003 को राशि 23,650 रूपये का भुगतान पालिका को किया हुआ है और उसकी रशीद भी पालिका द्वारा जारी की हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया की सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद भी मेरे कब्जासुदा मकान का पट्टा दूसरे व्यक्ति को जारी कर दिया गया जो नियमों के विरुद्ध है। प्राथी ने बताया की वर्ष 2019 और 2020 में मजदूरी करने हेतु प्रदेश से बाहर गया हुआ था मेरे पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से कालूराम पुत्र प्रतापराम कालबेलियाँ ने अन्य भू खंड के दस्तावेज जिसमे कूटरचना करते हुए खुद का मकान बताते हुए आवेदन कर दिया और नगरपालिका के अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से पट्टा हासिल कर लिया। पीड़ित ने खुद के नाम से पट्टा बनवाने हेतु प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पत्रावली क्रमांक 380/03.12.2021 को पेश की हुई थी उसके बाद भी मकान का पट्टा कालूराम पुत्र प्रतापराम कालबेलियां निवासी जोगियों का वास तखतगढ़ के नाम जारी कर दिया।
सूचना अधिकार के तहत मांगी जानकारी पीड़ित ने फर्जी तरीके से पट्टा जारी करने की जानकारी के लिए सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत गत वर्ष 15/12/2022 को आरटीआई सूचना डाली हुई हुई जो अभी तक नगरपालिका द्वारा जवाब नही दिया जा रहा है।
पालिका की भूमिका संदेह दायरे में फर्जी तरीके से पट्टा जारी करने की नगरपालिका की भूमिका भी संदेह दायरे में है। पीड़ित द्वारा फर्जी पट्टे को निरस्त करवाने के हेतु आवेदन देने के बावजूद भी पट्टे को निरस्त नही करना नगरपालिका के अधिकारियों की भूमिका पर संदेह और गहरा रहा है।