अंबेडकर शिक्षण संस्थान जाट बहरोड में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) जाट बहरोड गांव में संचालित समाज सेवी संगठन अंबेडकर शिक्षण संस्थान द्वारा रविवार को मेघवाल धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुंडावर की पूर्व प्रधान तारा देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
स्वागत समारोह का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुंडावर की पूर्व प्रधान तारा देवी, सेवानिवृत्त तहसीलदार रामकिशन सहित सेवानिवृत्त तहसीलदार कबूल का संस्थान के सदस्यों ने साफा पहनकर संविधान की प्रीति भेंट कर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि वह हमेशा समाज के साथ थी, समाज के साथ है और आगे भी रहेगी। उन्होंने युवाओं कि तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब कहीं समाज की बात आती हो तो वहां आपसे आगे मैं रहूंगी ओर मेरे पीछे आप सब रहेंगे। कार्यक्रम में पधारे सेवानिवृत्त तहसीलदार रामकिशन ने कहा कि आज समाज को एकजुटता की सख्त आवश्यकता है
वहीं समाज के वो लोग जो वर्तमान में राजकीय सेवा में कार्यरत हैं उनको समाज के नवयुवकों को सही राह दिखानी चाहिए एवं उनका आर्थिक रूप से सहयोग भी करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सुनील मेघवाल व संजय बागड़ी का भी साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में अंबेडकर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष निहाल सिंह अध्यापक, पवन पोनी, सौरभ बेसरवाडीया, सचिन अहरोदिया, महेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, पवन, बिल्लू, जोगिंदर धनवाल सहित जाट बहरोड़ के पूर्व सरपंच भगवान दास मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद संस्थान की एक मीटिंग हुई जिसमें नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हुई। जिस पर सभी की सहमति से यह तय किया गया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पुनः नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।