महाराजा सूरजमल व पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की जयंती को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) राजस्थान जाट महासभा ब्लॉक कठूमर अध्यक्ष समय सिंह चौधरी पचकुई ने बताया कि कस्बा स्थित लक्ष्मी मैरिज गार्डन परिसर में रविवार को हिंदू धर्म रक्षक हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल का 259 वां शौर्य दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन सतीश चौधरी सहित अनेक वक्ताओं के द्वारा महाराज व और प्रधानमंत्री बाजपेई की जीवनी के बारे में आमजन को अवगत कराया गया। सर्व समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि के रूप में हिंदू हृदय सम्राट सूरजमल व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सर्व समाज के लोगों से एकजुट होकर अपनी भारतीय सनातन धर्म संस्कृति बचाने के लिए संकल्प लिया। इस दौरान कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बाजाज, और पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा युवा नेता राजेश जाटव, महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दिगंबर सिंह चौधरी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे