सीएचए ने किया चिकित्सा मंत्री का पुतला दहन
माचाड़ी/ राजगढ़/ अलवर / महेश मीना :-अलवर जिले के कोविड स्वास्थ्य सहायको के द्वारा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
सीएचए रैणी ब्लॉक अध्यक्ष भागशाली मीणा ने बताया की कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर अल्पवेतन पर काम करने वाले जिले के 1700 के करीब सीएचए की सेवा 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी थी।
जिनकी योग्यता एएनएम,जीएनएम व बीएससी नर्सिंग है। जबकि कार्मिकों ने कोविड वैक्सीनेशन,कोविड सैंपलिंग,घर-घर सर्वे करना,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्य,एनसीडी कार्य,वार्डो सहित अन्य कार्य किया है।
गोरतलब है की सीएचए सेवा बहाली कर संविदा केडर में सामिल करने,सम्मानजनक वेतन,एक अप्रैल से नियमित सेवा की तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 69 दिनों से जयपुर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जल्द ही सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नही लिए जाने पर सरकार के खिलाफ़ प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन कर प्रचार करेंगे।
इस दौरान ब्लॉक संयोजक विजय कुमार मीणा , दयाराम मीणा, रामजीलाल मीणा , सुरेश यादव ,संदीप यादव,वेदप्रकाश शर्मा, ब्लॉक राजगढ़ हंसराज मीना, ललितेश सिंह राजपूत,रामसिंह गुर्जर,गोविंद जोशी,नितेश नागर,दुष्यंत जैमन,पवन कुमार,अमनप्रति कौर,मनीषा,पूनम सहित सैकड़ों सीएचए मौजूद रहे।