यज्ञ से पर्यावरण होता है शुद्ध- शास्त्री
सकट (अलवर,राजस्थान/राजेन्द्र मीणा) जोनेटा गांव स्थित मनसा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए चल रहे पंच कुंडी य शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में यजमानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की गई । यह कमेटी के अध्यक्ष डॉ गिरवर सिंह राठौड़ ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम यज्ञाचार्य पं भगत शरण शास्त्री के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणो के साथ करवाया जा रहा है। वही यहां चल रही भागवत कथा में कथावाचक संत रामतारा दास महाराज बनारसी ने श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनाया। इस मौके पर मंदिर में विराजित मंशा माता की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। इस मौके प्रधान कुंडी के मुख्य यजमान भगवान सहाय मीणा, मोहन लाल शर्मा, वार्ड पंच मुकेश शर्मा, रघुवीर मीणा, बाहदर मीणा, भूर सिंह चौहान, पुजारी बंटी पाराशर, सरदार गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।