रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के पुठी गांव के दर्जनों लोगों ने पेयजल की किल्लत से परेशान होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
रामगढ़ । रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के पुठी गांव के दर्जनों लोगों ने पेयजल की किल्लत से परेशान होकर रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पुठी गांव में सपेरा बस्ती में पानी की किल्लत महिलाएं बहुत परेशान है क्योंकि पंचायत द्वारा लगाए गए सरकारी हैंडपंपों में पानी सूख चुका है । गांव में लगे निजी ट्यूबवेल पर पानी भरने नहीं दिया जाता अब महिलाएं कई किलोमीटर दूर है पीने का पानी भरकर लाना पड़ता है । भीषण गर्मी में कई किलोमीटर दूर से पानी भरने के लाने में महिलाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या के बारे में कई बार ग्रामीण इकट्ठा होकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं लेकिन गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है नेता भी वोटों के टाइम लंबे लंबे वादे करते हैं और जीत जाने के बाद चेहरा भी नहीं दिखाते । इसलिए आज सारे गांव के लोग इकट्ठा होकर सर्वप्रथम नगर पालिका में आए लेकिन नगरपालिका में अधिकारी ना होने के कारण एसडीएम के पास ज्ञापन देने के लिए आए हैं l