रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस दल ने रामगढ क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र अलावडा में फ्लैग मार्च निकाल भौगोलिक स्थिति का लिया जायजा
अलवाड़ा,अलवर( राधेश्याम गेरा)
रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की 83 वीं बटालियन की एक प्लाटून ने उप कमांडेंट प्रवीण कुमार और पुलिस उपाधीक्षक देशराज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया और कस्बे की भौगोलिक स्थिति एवं कस्बे में रहने वाले प्रबुद्ध जन और साम्प्रदायिक दंगा भडकाने वाले लोगों की जानकाररियां एकत्र की।
उप कमांडेट प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारी बटालियन की एक प्लाटून अलवर जिले के पुलिस थानों से परिचीतिकरण अभ्यास के लिए दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक के लिए आई हुई है। इसी के साथ ही जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन एवं
सांप्रदायिक दंगा भड़काने वाले लोगों की जानकारी एकत्र कर सूची तैयार की जा रही है जिससे कि समय रहते विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा और दंगा भड़काने वाले लोगों को नियंत्रण में लिया जा सके।
जिसमें आज सोमवार को रैपिड एक्शन फोर्स के जयपुर राजस्थान कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशानुसार अलवर जिले में उप कमांडेंट प्रवीण कुमार,निरिक्षक प्रकाश सिंह, राकेश कुमार मीणा, ज्ञान प्रकाश,जगदीश प्रसाद मीणा,जे एस यादव एवं जिला पुलिस के दक्षिण वृत अधिकार देशराज, थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह वर्मा,एवं चौकी इंचार्ज हरिराम के साथ कस्बा अलावडा में फ्लैग मार्च किया है इसके बाद रामगढ में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा वंहा भी विशिष्ट व्यक्तियों और बलवाइयों की जानकारी ली जाएगी। इस दौरान अलावडा के लोगों में उत्सुकता देखी गई कि आज किस कारण से इतनी भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है।
इस दौरान पुलिस चौकी इंचार्ज हरिराम,कांस्टेबल संतराम,दिनेश कुमार मौजूद रहे।