रामगढ़ में योग संवाद शिविर का हुआ आयोजन
रामगढ़ अलवर - वार बुधवार को रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड़ पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में योग संवाद शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शीशपाल राजपूत योगबोर्ड चेयरमैन गुजरात सरकार मुख्य अतिथि रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि शीशपाल का स्वागत माला पहनाकर व साफा बांधकर किया गया स्वागत कश्मीर मजोका, निर्मल प्रकाश सुराओड समाज प्रदेश अध्यक्षइंदल मजोका, हेमंत कल्हेया एडवोकेट,रामलाल मास्टर, दीवान चंद राजपूत, सुदेश खाबरा, रणजीत गलगट,नवल कुमार, बाबूलाल, रमेश सरपंच, अनिल एडवोकेट, अर्जुन राम मजोका, सुनील गड़ाई, अर्जुन इटका, चंदर जीत, रामेश्वर रोहित सुरा, मोहित सुरा, आदि उपस्थित होकर स्वागत किया। मंच का संचालन निर्मल प्रकाश सुरा प्रदेश अध्यक्ष ओड समाज,v हेमंत कल्हेया ने किया।
निर्मल प्रकाश सुरा ने समाज की शिक्षा, सनातन धर्म की ओर वापसी होना। जब तक बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार नही होगे। हमारा समाज सनातन धर्म से नहीं जुड़ेगा तब तक हमारे जीवन मे बदलाव संभव नहीं। हम कई धर्मो मे विभक्त है। जबकि हमारा धर्म एक श्री राम जी की पूजा, श्री कृष्ण भगवान जी की पूजा, बजरंग बली। माता रानी की पूजा। यही हमारा सनातन धर्म है। निश्चित समाज बदलाव कि और है अब बदलाव की लहर चल पड़ी है। ओर भाई शीशपाल जी योगबोर्ड चेयर मैन गुजरात सरकार को बार बार आग्रह करने पर अब उन्होंने भी समाज मे बदलाव की लहर आरंभ कर दी। उन्होंने प्रति माह समाज के बीच आकर एक सभा अवश्य करने का संकल्प लिया।साथ में शीशपाल ने अपनी 15बीगा जमीन भी समाज को समर्पित करने की बात कही। निर्मल सुरा अपनी राजकीय सेवाओं से 20अगस्त 22को स्वेच्छिक सेवानिवृति लेकर पूर्ण रूप से समाज की सेवा में लगेंगे। योग गुरु चेयरमैन शीशपाल ने योग संबंधित जानकारी भी दी