योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर ने पंचायत समिति सेवर, बयाना, वैर, भुसावर एवं नदबई के विभिन्न गांव का किया दौरा

Feb 1, 2024 - 20:08
Feb 1, 2024 - 20:13
 0
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर ने  पंचायत समिति सेवर, बयाना, वैर, भुसावर एवं नदबई  के विभिन्न गांव का किया दौरा

भरतपुर ....सीमा गुप्ता, कृषि अधिकारी उद्यान संभाग भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज़ योगेश कुमार शर्मा,संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग तथा गणेश मीणा, सहायक निदेशक उद्यान के साथ पंचायत समिति सेवर, बयाना, वैर भुसावर तथा नदवई के विभिन्न गांवों का दौरा किया गया।

इस दौरान अमरूद, बेर, नींबू के बगीचों तथा गाजर, मूली, टमाटर, मिर्च, बैंगन मटर, की फसलें तथा किसानों द्वारा किए जा रहे मधुमक्खी पालन का अवलोकन किया गया। पंचायत समिति वैर के गांव झालाटाला में किसान ने बताया कि हम दो लाख रुपए प्रति हेक्टर की दर से खेत को लीज पर लेते हैं और इसमें अचार वाली मिर्च, मटर, टमाटर इत्यादि फसलें पैदा कर खेत पर ही बेचते हैं तो उपभोक्ता को ताजा सब्जियां मिल जातीं हैं और उत्पादक को उचित मूल्य। इस तरह से एक हेक्टेयर भूमि में लगभग चार-पांच लाख रुपए तक की सब्जियों की बिक्री हो जाती है और लगभग दो लाख रुपए बचत हो जाती है। इस दौरान गांव पीली में किसान दुष्यंत पालीवाल के बेर के बगीचे का अवलोकन किया गया। पालीवाल ने बेर के लगभग तीन हजार दो सौ पौधे लगाए हुए हैं । पंचायत समिति नदवई के गांव खांगरी में मधुमक्खी पालन कार्य का भी अवलोकन किया गया। गांव खांगरी में ही किसान विजय सिंह तथा राजेन्द्र सिंह के ग्रीन हाउस का भी अवलोकन किया गया। इनके एक ग्रीन हाउस में टमाटर की फ़सल ली जा रही है जबकि दूसरे ग्रीन हाउस में खीरा की बुआई की तैयारी की जा रही है। किसान विजय सिंह, वर्ष 2019 से लगातार ग्रीन हाउस के माध्यम से उच्च तकनीक अपनाते हुए खीरा तथा टमाटर की खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं। भरतपुर जिले में संरक्षित खेती के लिए, खांगरी निवासी किसान विजय सिंह किसानों के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं रोल मॉडल के रूप में काम कर रहे हैं। क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें अच्छी स्थिति में पाई गई और किसी तरह की बीमारी या कीटों का नुक़सान नहीं देखा गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow