राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा वैर द्वारा किया गया शिक्षा बचाओ पदयात्रा रैली का आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा वैर द्वारा शिक्षा बचाओ पदयात्रा रैली का आयोजन पर्यवेक्षक मनमोहन शर्मा प्रधानाचार्य जिला कार्यकारिणी सदस्य के सानिध्य में किया गया। जिसमें शिक्षा बचाव से संबंधित तक्तियां लगाकर बैनर लगाकर नारे बोलते हुए शिक्षक बंधु चल रहे थे जिसमें सरकार से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यह पदयात्रा निकाली गई । शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा वैर के अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर ने बताया कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति जैसे बीएलओ कार्य, पोषाहार ,थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर नीति व सामंत खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने हेतु आदि समस्याओं को लेकर शिक्षक लामबंद है। जिनकी सरकार को शीघ्र समस्या हल करने के लिए प्रेरित किया। अगर सरकार ने शिक्षकों की मांगों को नहीं माना तो विवश होकर शिक्षकों को आंदोलन का रुख तय करना पड़ेगा । पदयात्रा रैली में अध्यक्ष रामसिंह गुर्जर, मंत्री पंकज दत्तात्रेय, प्रधानाचार्य ममता मीना, मुरारी लाल शर्मा,बरिष्ठ अध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा, मुकेश चन्द अग्रवाल, राहुल शर्मा, अपर्णा शर्मा, योगेश वर्मा, फूल सिंह बिजारणिया, कृष्णा, दिनेश मित्तल, राजेन्द्र, सत्यवीर, रज, करण, यतीश सैनी, आदि शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।