महुआ में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले निकाली शिक्षा बचाओ पदयात्रा
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले महुआ में शनिवार को शिक्षा बचाओ पद यात्रा निकाली गई, शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी कालूराम मीणा ने बताया की सरकारी स्कूलों में मध्यमवर्गीय व निम्न मध्यमवर्गीय आर्थिक स्थिति वाले अभिभावकों के बच्चे पढ़ने आते हैं शिक्षक उन्हें पढ़ाना भी चाहते हैं और पढ़ाते भी हैं लेकिन गैर शैक्षणिक कार्यो की अधिकता ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित कर रखा है शिक्षक संघ राष्ट्रीय के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर एक साथ शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही है इस पदयात्रा से पूर्व सभी शिक्षक साथियों ने अपने विद्यालययों में अभिभावकों के साथ चर्चा की और उन्हें विश्वास दिलाया हम आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही एक दर्जन से भी अधिक योजनाओं के मॉनिटरिंग में आंकड़े प्रबंधन के कार्य व बीएलओ के अतिरिक्त कार्य से शिक्षण व्यवस्था को प्रभावित कर रखा है अतः शिक्षक संघ राष्ट्रीय छात्र हित में इस पदयात्रा के माध्यम से राजस्थान की सरकार से हम मांग करते हैं कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से तुरंत प्रभाव से मुक्त किया जाए जिससे हम सरकारी स्कूलों के अध्यापक संस्कारवान शिक्षा बच्चों को और बेहतर ढंग से दे सकेंlमहवा मे यह पद यात्रा श्री टीकाराम पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर सैकड़ों शिक्षकों के साथ सब्जी मंडी पुलिस थाना के सामने होते हुए हिंडौन तिराये तक निकाली गई
इस शिक्षा बचाओ पदयात्रा में कालूराम मीना रामकिशन मीणा अमर सिंह राजपूत रविंद्र गुर्जर रघुवेंद्र गुर्जर श्री लाल मीणा राजेश जैमिनी राजेंद्र कुमार अवधेश कुमार रामबाबू शर्मा महेश चंद्र वर्मा भारत सिंह सैनी करण मीणा विजय राम कश्यप सतीश चंद लोकेश कुमार अवस्थी अखिलेश बंसल दिनेश चंद सैनी समय सिंह मीणा कमलेश कुमार शर्मा रामकिशन सुरेश चंद राम सिंह मीणा दयाराम शर्मा प्रताप सिंह गुर्जर रमेश चंद्र गुर्जर रवि कुमार विवेक शर्मा नमो नारायण मीणा राजू लाल बेरवा राजू शर्मा राजेश कुमार शर्मा गोविंद नारायण गुप्ता शिवचरण सैनी चेतराम मीणा अनीता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे