गौ माता की तड़प भारत सड़क पर: चारों पीठों के जगद्गुरु शंकराचार्य के आह्वान पर सांकेतिक भारत बंद और प्रदर्शन
महुवा (अवधेश अवस्थी) गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के साथा गौ हत्या को बंद कराने को लेकर गो क्रांति मंच के तत्वाधान में संपूर्ण भारत देश सहित राजस्थान के महुवा उपखंड मुख्यालय पर श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में रविवार को 10 मिनट का सांकेतिक बंद और प्रदर्शन गौ हत्या अब बस इस उद्घोष के साथ गौ सेवकों द्वारा प्रदर्शन किया गया
इस दौरान उपस्थित गौ भक्तों को संबोधित करते हुए गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि भारत देश का सामान्य जन अब अपने धर्माचार्य के नेतृत्व में गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरुक होकर उठ खड़ा हुआ है देश में अब गौ हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी देश में देसी नस्ल की गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले उसकी हत्या बंद हो वैध और अवैध कत्ल खाना पर सरकार द्वारा तुरंत रोक लगाई जाए किसी भी स्तर पर गाय की हत्या ना हो गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले और उसकी हत्या कानून अपराध हो यह मांग देश की सरकार से लगातार की जा रही है साथ ही पूरे देश के गौ भक्तों द्वारा राजनीतिक दलों से अपील की जाएगी की आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी पार्टियों शपथ पत्र देकर यह घोषित करें की वह यदि सत्ता में आती है तो वह गौ हत्या बंद करेगी जो पार्टी इस प्रकार समर्थन जाहिर करेगी वह हमारे भाई पार्टी होगी तथा जो समर्थन नहीं देगी वह हमारे विरोधी पार्टी होगी सनातन धर्मलंबियों सहित आम जनता ने तय कर लिया है कि इस बार गौ माता विरोधी पार्टी को किसी भी स्तर पर वोट नहीं दिया जाएगा और इसके लिए प्रत्येक गौ भक्त अपने-अपने संगठनों के माध्यम से देश के धर्माचार्य के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी