राजस्थान में गौचर भूमि को मुक्त कराने एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) देश भर में गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए जन जागरण एवं चेतना अभियान के तहत ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास ने ठिकाना गंगा बाग पर आयोजित एक धार्मिक सभा में राजस्थान की गौचर भूमि को अतिक्रमण हटा कर मुक्त करने की मांग करते हुए गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग करते हुए सहयोग करने की अपील की।
उनके कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में गौचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए एवं गौ माता पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध विधेयक बनाए और कानून लेकर आए जिससे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले और गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करें। इस अवसर पर रजनीकांत पटेल, उमाशंकर दास उर्फ़ गुड्डू महाराज, यश शर्मा,बाबा त्रिलोक तिवारी, प्रेमनाथ धामाणी, बाबूलाल शर्मा,विकास शर्मा ,गजानंद शर्मा,संस्कार सैन सहित अन्य गौ सेवक मौजूद थे।