तहसील रंगमंच रामगढ़ पर महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक की मांग को लेकर गुरूवार को तहसील के बाहर रामलीला रंगमंच के सामने प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के साथ धोखा, विश्वासघात एवं छलावा किया गया लोगों के वोट लेने हेतु 137 दिनों तक पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सिलेंडर, पीएनजी तथा सीएनजी के दाम यथावत रखने के पश्चात पिछला हफ्ता घरेलू बजट के लिए दुस्वप्न के समान रहा है।
कांग्रेस नेता रामगढ़ नसरू खान प्रधान रामगढ़ ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी कर तथा रसोई गैस के दामों में भारी इजाफा कर मोदी सरकार ने अपने लिए प्रयुक्त उक्ति लूटो और खजाना भरो को साबित किया है। रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान में ने कहा कि देश की अंधी व बेहरी मोदी सरकार को जगाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। ने बताया कि अभियान के तहत बढ़ती महंगाई, पेट्रोल - डीजल , रसोई गैस , सीएनजी , पीएनजी के दामों में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी के विरुद्ध जनता की आवाज बुलंद की जाएगी। इस दौरान रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान प्रधान अतर सिंह सैनी युवा नेता शौकत खान इमरान खान एडवोकेट रोहतास सैनी सहित अनेक अंग्रेजन मौजूद थे