10 वीं बोर्ड की परीक्षाऐं शुरू: परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर और कलावा बांधकर किया स्वागत
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 बी की परीक्षाएं गुरुवार से शुरूहो गई। गुरुवार को प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से पोने 11 बजे तक कक्षा 10 वीं की परीक्षा आयोजित की गई । इस वर्ष उपखंड में गाँव बदनगढ़ और पांहोरी में बोर्ड परीक्षा के नए केंद्र बनाये गए हैं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदनगढ़ के प्रधानाचार्य हरवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में नए परीक्षा बनाये जाने के चलते कक्षा 10 वीं की अंग्रेजी बिषय की परीक्षा सरकार की गाइडलाइन व शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार आयोजित करवाई गई है। नया परीक्षा केन्द्र बनाये जाने पर विद्यालय में प्रवेश करते समय सभी परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर और कलावा बांधकर स्वागत किया गया । गुरुवार को बदनगढ़ में 10 बी की परीक्षा में कुल 77 परीक्षार्थी शामिल हुए । जिनमें दो निजी विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल हैं ।