वानर की शवयात्रा के बाद किया अंतिम संस्कार
बयाना भरतपुर
बयाना 22 अक्टूबर। कई दिनों से बीमार एक वानर की गुरूवार को मौत हो जाने के बाद कस्बे के नागरिकों ने उसकी डोली सजाकर भजन कीर्तन करते हुए शव यात्रा निकाली और कस्बे से दूर गंभीर नदी की सूखी तराई में उसका विधिवत रूप से दफन कर अंतिम संस्कार किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढचढकर भाग लिया। कस्बे के मौहल्ला छीटमटीला के नागरिकों ने बताया कि यह वानर इसी मौहल्ले में मंडराता रहता था और कुछ दिनों से बीमार था जिसकी मौहल्लेवासीयों ने काफी देखरेख व सेवा की। किन्तु वह स्वस्थ नही हो सका। बुधवार शाम को उसकी हालत ज्यादा बिगडने पर मौहल्ले वासीयों की ओर से उसके समक्ष हनुमान चालीसा पाठ व रामायण पाठ किया गया। जिसने गुरूवार तडके अपने प्राण त्याग दिए।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट