बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के काटे चालान, जुर्माना वसूला
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 28 नवम्वर। कस्बे के बाजारों व प्रमुख मार्गो पर शनिवार को पुलिस, प्रशासन व नगरपालिका की ओर से कोरोना नियंत्रण व जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने वाले लोगों के चालान काटते हुए नगद जुर्माना वसूला जिससे लोगों में काफी हलचल मच गई थी। इस दौरान विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों व संस्थानों के संचालकों को भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग व सेनेटाइजिंग की पालना आवश्यक रूप से किए जाने की हिदायत देते हुए नो मास्क नो एंट्री की पालना करने को भी कहा गया।
इस दिन तहसीलदार जीपी बंसल के नेतृत्व में की गई कार्रवाही के दौरान मास्क नही लगाने पर 31 जनों के चालान काटकर उनसे 10 हजार जुर्माना वसूला। वहीं पुलिस की ओर से भी 38 जनों के चालान काटकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाही की। इसी प्रकार नगरपालिका की टीम ने भी स्टेशन रोड के बाजारों में कार्रवाही कर मास्क नही लगाने पर 7 जनों से 2100 रूपए जुर्माना वसूला।