नगर में अधिकारीयो व कर्मचारियों ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली
नगर भरतपुर
नगर -18 जून सरकार द्धारा अनलॉक 1 के तहत मिली छूट के चलते लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के प्रति पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहे हैं। जबकि जिले में कोरोना का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने अब लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत गुरुवार को नगर में ब्लॉक स्तरीय कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई
जिसे एसडीएम मुनिदेव यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर तहसीलदार,अधिशाषी अधिकारी व अन्य कर्मचारी गणों ने हाथों में कोरोना के प्रति जागरूकता नारे लिखे हुए बैनर व तख्तियां लेकर नगर बाजार में रैली को निकालते हुए बेनर व तख्तियों पर लिखें स्लोगनो के माध्यम से घर से बाहर निकलने पर माक्स लगाने, भीड़ मेंजाने से बचने, बार-बार साबुन से हाथ धोने ओर सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, तन से तन के बीच 2 मीटर की दूरी रखने ओर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने का संदेश दिया।
नगर से लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट