पुलिस के हत्थे चढे 11 सटोरिए: 28831रुपये किये जप्त
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) थाना कोतवाली भरतपुर कल दिनांक 19 .12.2022 को आध्यात्मक गौतम पु॰नि॰ प्रभारी डीएसटी को जरिए मुखबिर सूचना मिली की अनाहगेट तोप सर्किल पर सट्टे की खाई हो रही है। उक्त सूचना पु॰नि॰ द्वारा थाना कोतवाली भरतपुर पर दी। सूचना पर तत्काल शिवलाल स॰उ॰नि॰ मय जाप्ता के बताये सांकेतिक स्थान पर पहुंचे जहां पर आध्यात्मक गौतम पु॰नि॰ मय जाप्ता व क्यूआटी टीम के पहले से ही मौजूद मिले। पुलिस को अनाह गेट तोप सर्किल के पास होटल के पीछे काफी व्यक्ति सट्टे की खाई करते हुए दिखाई दिए। पुलिस को बावर्दी आता देख आरोपी भागने लगे। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को घेरा देकर पकड़ने की कोशिश की तथा आरोपियों को पकड़कर उनके नाम पते पूछे तो उन्होंने अपने-अपने नाम विनोद पुत्र माणकचंद उम्र 30 साल निवासी आनंद नगर कोतवाली ,आकाश पुत्र सुभाष उम्र 25 साल निवासी अनाहगेट बजरिया थाना कोतवाली, बिजेंद्र पुत्र लाटसाहब उम्र 35 साल निवासी बीनारायण गेट थाना मथुरा गेट, हरबीर पुत्र गंगाराम उम्र 50 साल निवासी कोतवाली मौहल्ला थाना कोतवाली, बंटी पुत्र हरी सिंह सिंह कोली निवासी ओम नगर मथुरा यूपी, मुन्नालाल पुत्र बालकृष्ण उम्र 50 साल निवासी कोतवाली मोहल्ला थाना कोतवाली, महेंद्र पुत्र लौहरी उम्र 40 साल निवासी इंद्र नगर कोतवाली, भीम पुत्र सूरजमल उम्र 26 साल निवासी तिलक नगर अटलबंद, संजय पुत्र भूरी सिंह उम्र 20 साल निवासी बसुआ थाना सेबर नजीद पुत्र रहमत उम्र 45 साल निवासी मानकपुर थाना सादाबाद हाथरस यूपी व कल्याण पुत्र बिशंम्बर उम्र 70 साल निवासी मोरोली कला थाना उद्योग नगर का होना बताया।पुलिस द्वारा मौके से 28831 रुपए सट्टा रकम जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर मुकदमा नंबर 603/22 धारा 13 आरपीजीओ में पंजीबद्ध किया गया।