अवैध शराब के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) थाना बयाना दिनांक 13 दिसंबर 2022 को थाना बयाना पर सूचना मिली कि गांव महरावर में एक्सीडेंट हो गया है। उक्त सूचना पर रामअवतार उ॰नि॰ मय जाप्ता तुरंत प्रभाव से घटनास्थल महरावर पहुंचे जहां पर सड़क के बीच में काफी भीड़ एकत्रित थी।जिस पर वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि जीप द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी है ।व जीप चालक पुलिस को आता देख अपनी जीप को छोड़कर भाग गया था। पुलिस द्वारा घायल वाईक चालक को जरिए एंबुलेंस सीएचसी बयाना ले जाया गया था। पुलिस द्वारा उक्त जीप की तलाशी ली तो जीप में पीछे की तरफ अवैध देशी शराब के 08 कार्टून जिसमें कुल 366 पव्वा मिले थे। पुलिस द्वारा अवैध शराब व अवैध शराब को परिवहन करने में प्रयुक्त जीप महिंद्रा रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 21 सी 6928 को जप्त कर अज्ञात वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध थाना बयाना पर प्रकरण संख्या 1099/22 धारा 19/54 ,54 एआबकारी अधि॰ पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की तलाश जारी थी। मनोहर स॰उ॰नि॰ द्वारा दौराने अनुसंधान उक्त मामले के मामले के आरोपी जीप मालिक लक्ष्मण प्रसाद पुत्र धर्म सिंह उम्र 42 साल निवासी सलेमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार दिनांक 11.12.2022 को विजय सिंह हैड कानि॰मय जाप्ता के गश्त के दौरान गांव सिंधानखेडा में बाबर्दी आता देख प्रदीप पुत्र रामप्रसाद अवैध शराब को छोड़कर को छोड़कर फरार हो गया था ।पुलिस द्वारा मौके से 240 अवैध देशी शराब को जप्त कर थाने पर मुकदमा नंबर 1093/22 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया था ।सोरनसिंह हैड कांनि॰ द्वारा बाद अनुसंधान उक्त मामले के मामले के आरोपी प्रदीप पुत्र रामप्रसाद उम्र 25 साल निवासी सिंधानखेडा थाना बयाना को गिरफ्तार किया है