खेलो से होता है युवाओं का सर्वांगीण विकास --- डॉ शैलेश सिंह
डीग भरतपुर
डीग 31 अक्टूबर डीग उपखंड के गाँव अऊ में जिले के पहले कबड्डी मैच का उद्घाटन शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह द्वारा पंडित पंकज तिवारी के मंत्रोच्चारण के बीच किया गया । इस मौके पर लूपिन फाउंडेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को सपने देखने चाहिये और उनको पूरा करने के लिए पूर्ण मनोयोग से क्रियान्विति हो तो निःसन्देह कठिन से कठिन कार्य पूरा होने में देर नहीं लगती । मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार शर्मा ने कहा कि कबड्डी साथ ही बहुत शीघ्र ही कुश्ती के मेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे । उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष और समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि जिले में ग्रामीण स्तर पर पहला कबड्डी का मेट अऊ गाँव को मिलना एक अच्छी पहल है । इससे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि जनार्नदन गहलोत ने कबड्डी के खेल को इंडिया लेवल पर ले जाने में अनूठी पहल की है । उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले में अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनसे जिले के अन्य जूनियर खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी । डॉ. शैलेश ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में जो भी मदद चाहिए उसके लिए मैं हरसंभव तैयार हूँ । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के रेफरी अतरसिंह , महेंद्र शर्मा , आसपास के गाँव के सरपंच , गणमान्य लोग एवं युवा वर्ग मौजूद रहा ।