पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और लोह पुरुष सरदार पटेल को याद किया
डीग भरतपुर
डीग -31 अक्टूबर ब्लॉक कमेटी कमेटी डीग ओर खोह द्वारा मेवाराम पटवारी तथा भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 36 वी पुण्यतिथि और लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती डीग और खोह में अलग अलग समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गांधी और सरदार पटेल के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने श्रीमती गांधी को आयरन लेडी बताते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश का निर्माण किया और 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई ।जबकि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 देसी रियासतों को भारतीय संघ में विलय करा कर भारतीय गणराज्य का स्वरूप प्रदान किया। इस मौके पर संगठन महामंत्री पंकज भूषण गोयल लता खंडेलवाल डॉ अंकित खंडेलवाल मिट्ठू सिंह सांखला धीरज टीटू मोहन सिंह गुर्जर सूरज सिंह बघेल दयाराम महेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।