नदबई में हुई फायरिंग एवं लूट के प्रयास की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त दो वाहन जप्त
नदबई (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) दिनांक 19 दिसंबर 2022 को भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में अज्ञात चोरों द्वारा मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने के प्रयास व गाड़ी मालिक के पैर में गोली मारने की घटना के संम्बंध में गाड़ी मालिक जगदीश सैनी पुत्र ताराचंद जाति सैनी उम्र 47 साल निवासी कस्बा नदबई द्वारा पुलिस थाना नदबई पर उक्त घटना के संबंध में अभियोग संख्या 689/20.12. 2022 अपराध धारा 458,307,379,511, 120 बी ता॰हि॰व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध कराया गया ।उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठनकिया गया। गठित टीम के इनपुट से घटना के संबंध में कस्बा नदबई में जगह-जगह लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर फुटेज प्राप्त किए गए। प्राप्त फुटेजों में से संदिग्धों की पहचान कराई गई। तकनीकी जानकारियों , मुखबिर व आम सूचना तंत्र से टीम द्वारा बड़ी तत्परता से उक्त घटना की वारदात का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों में से तीन आरोपियों इरसाद उर्फ राणा पुत्र उस्मान उम्र 22 साल निवासी रायपुर सुकेती थाना सीकरी, धारा जाटव निवासी उडकीदल्ला थाना सीकरी जिला भरतपुर, रुस्तम पुत्र सरदार जाति मेव निवासी काबानकाबास थाना खोह जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है ।उक्त घटना का खुलासा कराने में दीनदयाल कानि॰1641,व हनीफ कानि॰ 1999 की मुख्य भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना के बारे में गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है। जिनसे पूर्व में हुई और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है ।शेष चार मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।
घटनाक्रम- उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों से हुई पूछताछ से तकनीकी साक्ष्यों, एफएसएल ,एमआईयू टीम, साईबर सैल, क्यूआटी, थाना पुलिस के गहन अनुसंधान कर घटना की वारदात का खुलासा किया। घटनाक्रम इस प्रकार रहा दिनांक 19.12. 2022 की रात्रि में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम 6-7 व्यक्ति हैं। घटना वाले दिन हम सभी इरसाद उर्फ राणा पुत्र उस्मान निवासी रायपुर सुकेती, धारा पुत्र हरकिशन उर्फ लटटेजाति जाटव निवासी उडकीदल्ला, रुस्तम पुत्र सरदार जाति मेव निवासी काबानकाबास थाना खोह एवं चार अन्य (नामजद ) सभी धारा जाटव की बोलेरो गाड़ी HR27D 7934 से कस्बा नगर पहुंचे वहां पर हनुमान मंदिर के पास गाड़ी में से उतरे। धारा सभी मुलजिमों को छोड़कर वापिस चला गया। वहां से पैदल पैदल पंजाबी मोहल्ले में एक घर के चौक में खड़ी गाड़ी चोरी करने गए। जैसे ही हमने गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की तो मकान में जगार हो गई। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर हमने अपने हथियार से गोली चला दी जो मकान मालिक के लगी जो वहीं पर गिर पड़ा उसके बाद वहां पर शोर मच गया। हम वहां से भाग निकले। हमने उक्त घटना के बाद कस्बा नदबई में ही दो-तीन कालोनियों में भी वाहन चोरी की वारदात करने की कोशिश की जिसमें एक मकान के सामने से हमने ईको गाड़ी को ले जाने की कोशिश की जो काफी मशक्कत के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई हमने उस गाड़ी को भी वहीं छोड़ दिया। उसके बाद हमने एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को उठाया तथा उनको अपने साथ लेकर जा रहे थे तो कुम्हेर रोड पर पुलिस गस्त की गाड़ी को देखकर हम दोनों को वहीं छोड़कर भाग गए ।पुलिस की जगार होने से हमें सफलता नहीं मिली। उसके बाद हम पैदल पैदल रामोतार के गांव कटारा चले गए ।हम एक-दो घंटे रामोतार के घर पर ही रुके। रामोतार के यहां आना जाना है। रामोतार भी हमारी गैंग से मिला हुआ है। यह घटना भी रामोतार ने ही हमें बुलाकर कराई है ।उसके बाद रामोतार अपनी जीप RJ29 UA 6530 से हमें कठूमर छोड़कर चला गया। कठूमर से हमें धारा लेने आ गया। हम धारा की गाड़ी बोलेरो HR 27 D7934 से वापिस सीकरी आ गए। टीम को जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा उचित पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई ।