हादसो को न्योता दे रही बिजली के खंभों से बंधी पाइप लाइने
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर:- जिले की सेवर पंचायत समिति के मोरोली खुर्द और कुम्हेर पंचायत समिति के गांव उवार में जल आपूर्ति की समस्या के चलते समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणो ने समूह बनाकर पीने योग्य पानी की व्यवस्था के लिए स्वयं के पेसो से पोखर के पास समर्सिबल तो लगा लिया लेकिन इतनी दूर से पानी को घरो तक लाने के लिए ग्रामीणो ने पाइप लाइनों को बिजली के खंभों, पेड़ सहित अन्य चीजों से बांधकर कर व्यवस्था कर डाली
पानी खारा होने के कारण पीने योग्य तो नहीं है लेकिन ग्रामीणो द्वारा उसे नहाने, कपड़े धोने, पशुओं को पानी पिलाने सहित अन्य कार्यों के लिए काम में लिया जाता है। साथ ही बिजली के खंभो से बंधी पानी की पाईप लाईनो का एक बड़ा जाल बना हुआ है जो लगातार हादसो को न्योता दे रहा है
- सुभाष चंद की रिपोर्ट