सरपंच प्रतिनिधि ने किया नरेगा का औचक निरीक्षण
वैर /भरतपुर /राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
उपखंड वैर की पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जीवद के गांव लुहासा के बांध पर चल रही नरेगा का सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सिंह जाटव ने औचक निरीक्षण किया । मैट मदन सिंह एवं मनु को सरपंच प्रतिनिधि ने नरेगा कर्मियों को भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य को विशेष ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही नरेगा स्थल पर नरेगा कर्मियों को अधिक गर्मी होने के कारण मैडीकल, छांया ,पानी की उचित सुविधा मुहैया कराने के आदेश । सरपंच प्रतिनिधि ने अधिकारियों से मौके पर ही बात करके मैडीकल व्यवस्था रखने की बात कही । झाड़ियों की कटाई एवं मिट्टी डालते समय एक नरेगा कर्मी को 2 दिन पहले जहरीले कीट बीछी ने काट लिया जिससे नरेगा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई । आनन-फानन में उक्त नरेगा कर्मी को परिजनों ने देशी इलाज करवाया जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन नरेगा स्थल पर मेडिकल व्यवस्था नहीं होने की वजह से गंभीर हादसा हो सकता था। नरेगा कर्मियों ने सरपंच प्रतिनिधि से मेडिकल की व्यवस्था कराए जाने की मांग रखी जिसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने मेडिकल व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तेज उमस एवं गर्मी को लेकर मैटो को छांया, पानी आदि की व्यवस्था बनाए रखने की व्यवस्था करने के आदेश दिए।